लव जिहाद मामले को लेकर चितरपुर बंद रहा सफल

◆बंद समर्थकों ने चितरपुर में रामगढ़/बोकारो रा.उ.प.23 को किया घंटो जाम

◆प्रशासन के आश्वासन के बाद सड़क जाम हुआ खत्म

◆आंदोलनकारियों को पुलिस ने आश्वासन दिया कि 72 घंटे के अंदर लड़की को बरामद कर लेंगे

रजरप्पा(रामगढ़)।रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर सोनार मोहल्ला से 9 फरवरी को एक लड़की को एक दूसरे संप्रदाय के युवक ने बहला फुसलाकर साथ लेकर फरार हो गया। इस बात की सूचना परिवार के लोगों ने 9 फरवरी को ही रजरप्पा थाना को दिया। लेकिन रजरप्पा पुलिस मामले में विलंब के कारण क्षेत्र के लोगों में धीरे-धीरे आक्रोश पनपने लगा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बैठक कर आंदोलन करने का निर्णय लिया। इसी के तहत 24 फरवरी के शाम को मसाल जुलूस निकाला गयाl उसके उपरांत 25 फरवरी के सुबह 6:00 से ही चितरपुर बंद आरंभ हो गया।
चितरपुर बंदी की सूचना पहले ही पुलिस प्रशासन को दे दी गई थी। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जोरदार व्यवस्था कर रखी थी। जिले उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार खुद चितरपुर पहुँचकर सुबह-सुबह ही फ्लैग मार्च किया। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और पदाधिकारी शामिल थे। चितरपुर बंद के समर्थकों ने सुबह 6:00 से ही रामगढ/बोकारो हाईवे को चितरपुर के चट्टी बाजार में जाम कर दिया। सड़क जाम में सैकड़ो स्थानीय लोग शामिल हो गए। वहीं पूरे मामले को देखते हुए जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक क्षेत्र में ही कैंप किए हुए थे। सड़क जाम के 2 घंटे के उपरांत पुलिस प्रशासन के अधिकारी बंद समर्थकों से वार्ता के लिए पहुँचे। पुलिस प्रशासन के वार्ता और आश्वासन के बाद 10:00 बजे के लगभग सड़क जाम खत्म हुआ। आंदोलनकारी को पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि लड़की को हर हाल में 72 घंटे के अंदर उपलब्ध करा दिया जाएगा। पूरा चितरपुर प्रखंड क्षेत्र सुबह से ही स्वत: बंद रहा। क्षेत्र की सैकड़ो छोटी बड़ी दुकान बंद रहे। शाम के समय कुछ दुकान जरूर खुलें। सड़क जाम कर रहे आंदोलनकारी “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और जय श्री राम के नारे” लगा रहे थे। सड़क जाम के दौरान सैकड़ो वहाँ फँसे रहे। बंद समर्थकों ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन 72 घंटे के अंदर लड़की को वापस नहीं लाया तो आगे और जोरदार आंदोलन किया जाएगा। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन समय रहते इस मुद्दे को गंभीरता से लिया होता तो शायद आज विवाद इतनी दूर तक नहीं पहुँच पाती।

Leave a Reply