शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास झारखंड की प्रांतीय बैठक आज डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सुकरीगढ़ा लारी में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता न्यास के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सविता सेंगर ने की बैठक का शुभारंभ भारत माता एवं सरस्वती माता के चित्रों पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया .बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर विजय कुमार सिंह क्षेत्रीय संयोजक डॉ रंजीत प्रसाद पूर्व क्षेत्र प्रभारी डॉक्टर अखोरी गोपाल सहाय प्रांत संरक्षक डॉक्टर पीयूष रंजन प्रांत अध्यक्ष अमरकांत झा क्षेत्रीय संयोजक चरित्र निर्माण एवं महेंद्र कुमार सिंह प्रांत संयोजक का परिचय सह स्वागत पुष्प एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया . बैठक का मुख्य बिंदु देश को बदलना है तो शिक्षा को बदलना होगा . मां,मातृभूमि एवं मातृभाषा का कोई विकल्प नहीं समस्या नहीं समाधान की चर्चा करें और देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना होगा न्यास के ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर रंजीत प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि ज्ञान महाकुंभ 2081 से प्रयागराज में प्रतिपादित विषयों का संपूर्ण व्रत प्रस्तुत किया जिसमें एक राष्ट्र एक नाम भारत पर्यावरण अर्थात हरित कुंभ निजी शैक्षिक संस्थानों की शिक्षा में भूमिका शासन प्रशासन की शिक्षा में भूमिका आदि विषयों पर चर्चा की गई डॉक्टर सविता सिंगर ने अपने संबोधन में कहा ज्ञान महाकुंभ में छात्र सम्मेलन महिला सम्मेलन आचार्य सम्मेलन भारतीय ज्ञान परंपरा भारतीय भाषा शिक्षा से आत्मनिर्भरता पर विस्तार से चर्चा की गई और इसे कैसे हम अपने सामाजिक जीवन में क्रियान्वयन कर सकते हैं इस पर व्यावहारिक रूप से विचार विमर्श किया गया अमरकांत झा ने सांगठनिक विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के विभिन्न आयामों का गठन और उसकी गतिविधि को तीव्रता कैसे लाई जाए इस पर विशेष रूप से उन्होंने प्रकाश डाला प्रयागराज महाकुंभ में ज्ञान कुंभ का आयोजन एक ऐतिहासिक उपलब्धि है जिसमें मुख्य रूप से 1000 शिक्षण बिंदु 100 कुलपति कुल सचिव निदेशक सहित देश के जाने-माने जनप्रतिनिधि भी मुख्य रूप से उपस्थित हुए जिससे इस कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई अतिथियों का परिचय एवं स्वागत करने का दायित्व जिला संयोजक डॉक्टर संजय प्रसाद सिंह द्वारा किया गया .कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रांत संयोजक महेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया. स्वागत समिति में मुख्य रूप से संजय प्रभाकर सचिव डॉक्टर एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सह प्रदेश संयोजक शिक्षक शिक्षा डॉक्टर सुशील कुमार उपाध्याय प्राचार्य ,प्रोफेसर नयन कुमार मिश्रा प्रोफेसर मुरारी कुमार दुबे प्रोफेसर बाबूचंद प्रसाद जयप्रकाश कसेरा विजय प्रभाकर समेत महाविद्यालय की छात्रा अपराजिता कुमारी मोनिका कुमारी पल्लवी कुमारी और अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर पीयूष रंजन प्रांत अध्यक्ष करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई इस बैठक का मुख्य विषय डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने एक राष्ट्र एक नाम भारत को जन-जन तक पहुंचाने हेतु हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत आज 23 फरवरी से लेकर आगामी 7 मार्च तक चलाया जाएगा देश के राष्ट्रपति के नाम से 50 हजार हस्ताक्षर अभियान की प्रति भारत के राष्ट्रपति को प्रेषित किया जाएगा तदुपरांत संपर्क अभियान पर भी विशेष फोकस करने पर बल दिया गया.