गोला। प्रखंड क्षेत्र के मठवाटांड स्थित गोकुल पब्लिक स्कूल गोला में गुरुवार को विद्यालय का तृतीय वार्षिकोत्सव बहुत ही भव्य और शानदार तरीके से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी, विशिष्ट अतिथि संजय प्रभाकर, पंचम चौधरी,चतुर्भुज कश्यप,विकासचंद्र मंडल, डॉ रीता, तूहीनिका प्रसाद, उपस्थित रहे ।सभी अतिथियों का स्वागत झारखंड के परंपरागत तरीके लोटा पानी के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए दीप प्रज्वलित करते हुए मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।इस वर्ष के वार्षिकोत्सव का थीम “शक्ति” रखा गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ शक्ति की स्वरूप मां दुर्गा के नृत्य के साथ किया गया। जिसमें यह दर्शाया गया कि प्रत्येक स्त्री एक शक्ति का स्वरूप होती है। इस कार्यक्रम में “नारी सशक्तिकरण” को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया। जिसमें महिलाओ पर हो रहे अत्याचारों को रोकने और उनके उत्थान और सम्मान को बनाए रखने के लिए बेहतर प्रदर्शन किया गया।
बच्चों द्वारा एक के बाद एक शानदार नृत्य, नाट्य प्रस्तुत किए गए जिससे पूरा वातावरण हर्ष से भर उठा। अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बच्चों द्वारा किए गए प्रस्तुति से वहां उपस्थित सभी अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए। सभी अतिथि और अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा देखकर उनकी भरपूर प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों के पूरे वर्ष के कार्य को देखते हुए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। विद्यायल के सभी बच्चे और सदस्यों के कड़ी मेहनत और लगन से यह कार्यक्रम सफ़ल रहा। विद्यालय के डायरेक्टर प्रवेश कुमार ने सभी बच्चों और अभिभावकों को धन्यवाद किया और बच्चो को अच्छी और बेहतर शिक्षा का मजबूत नींव देने का वादा किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रिंसिपल ताप्ती कुमारी, शिक्षिका नेहा पुनम, हर्षिता, अंजलि, प्रिंसी,दीपिका, एकता, अनु, निकिता,शंपा,कुमकुम,श्रुति, कंचन, प्रतिमा, संध्या,कनुप्रिया,शिक्षक विक्रांत, सूरज, हिमांशु सहित अन्य मौजूद थे।