सरकारी पैसा का बंदरबांट नहीं होने देंगे : विधायक

ठेकेदारों पर की जायेंगी कड़ी कारवाई विधायक

दुलमी प्रखंड में पुल निर्माण में भारी अनियमितता, स्थानीय विधायक ममता देवी ने की औचक जांच

मनोज कुमार झा

दुलमी प्रखंड के सिकनी और चितरपुर के मध्य कोची नदी पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, रामगढ़ द्वारा क्लासिक इजिकॉम के द्वारा 2 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे पुल तथा सिकनी से चितरपुर रेलवे लाइन के समीप कोची नाला पर मैहर कंस्ट्रक्शन
3 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल का आज स्थानीय विधायक ममता देवी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं।

मुख्य अनियमितताएँ:

क्लासिक इजिकॉम द्वारा निर्मित पुल में स्लैब की मोटाई मात्र 4 इंच पाई गई, जबकि मानक अधिक होना चाहिए था।

छड़ की दूरी 14 इंच पाई गई, जो तकनीकी मानकों के अनुरूप नहीं है।

गार्डवाल की ऊंचाई 3 मीटर के स्थान पर मात्र 1 मीटर बनाई गई।

पीसीसी ढलाई मात्र 4 इंच की पाई गई, और कास्टिंग के समय क्यूब टेस्ट के लिए नमूने नहीं लिए गए।

मैहर कंस्ट्रक्शन द्वारा किए जा रहे पुल निर्माण कार्य में रिजेक्टेड सीमेंट का उपयोग देखा गया।

निर्माण में धूलभरी बालू (धुशबाऊ) का प्रयोग करते पाया गया।

गढ़वाल निर्माण में मानक विहीन पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा था।

पुल निर्माण में उपयोग की जा रही सड़क सामग्री की मात्रा भी कम पाई गई।

इन सभी गड़बड़ियों को देखते हुए विधायक ममता देवी ने मौके पर मौजूद जेई को कड़ी फटकार लगाई और स्पष्ट निर्देश दिया कि पुल निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच राज्य स्तरीय विभागीय टीम से कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

विधायक प्रतिनिधि एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अधिकारी

स्थानीय ग्रामीण एवं मीडिया प्रतिनिधि

विधायक ममता देवी ने संबंधित ठेकेदारों और अभियंताओं को आगाह किया कि यदि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply