नयी दिल्ली रेलवे जंक्शन घटनाः दिल्ली भाजपा ने आज स्थगित किये सभी कार्यक्रम

नयी दिल्ली ।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली प्रदेश इकाई ने नयी दिल्ली रेलवे जंक्शन पर घटित हुयी घटना के मद्देनजर आज यानी रविवार को अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं।
दिल्ली भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कल रात नयी दिल्ली रेलवे जंक्शन पर हुई दुखद घटना को देखते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, सांसदगण एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने आज 16 फरवरी के सभी राजनीतिक आयोजन जैसे कार्यकर्ता अथवा जन अभिनंदन कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं।
बयान में कहा गया है कि दिल्ली भाजपा कल रात हुई दुखद घटना के पीड़ित लोगों की सहायतार्थ हर सम्भव प्रयास करेगी।

Leave a Reply