प्रख्यात चिकित्सक सह् समाजसेवी डॉ.अजीत कुमार की सोलहवीं पुण्यतिथि मनाई गई
डॉ. अजीत कुमार द्वारा किए गए प्रयासों को अनवरत जारी रखा जायेगा : वंदना अम्बष्ट
गोला(रामगढ़)।क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ. अजीत कुमार की सोलहवीं पुण्यतिथि पर शनिवार को चितरंजन सेवा सदन सह् रिसर्च सेंटर गोला में श्रद्धांजलि सभा आयोजितकी गई। श्रद्धांजलि सभा में डाॅ. कुमार की धर्मपत्नी वंदना अम्बष्ट, डाॅ. संजय कुमार, डॉ.सपन कुमार, डॉ. संजीव कृष्ण जमुआर,वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्र, सुजीत सिन्हा, रजनीश आनंद सहित
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न राजनीति दल के लोगों ने शामिल होकर
डॉ. अजीत कुमार को श्रद्धा सुमन अर्पित की। शोक सभा के दरम्यान लोगों ने दो
मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्र ने डाॅ. कुमार को याद करते हुए कहा कि डॉ. कुमार क्षेत्र के महान हस्ती थे। वे गरीबों के मसीहा थे, उनके जाने से क्षेत्र में हुई क्षति की भरपाई नहीं हो सकती।
समाज सेवा डाॅ. कुमार के जीवन में रचा बसा था। किसी भी प्रकार के सामाजिक
कार्य में डाॅ. कुमार आगे खड़े नजर आते थे। वे गरीबों को निःशुल्क चिकित्सा
उपलब्ध करवाना तथा उनकी मदद करना अपना धर्म समझते थे। यही वजह है कि वे गोला, पेटरबार, दुलमी, चितरपुर, रामगढ़, रजरप्पा, सिल्ली, कसमार, गोमिया
सहित आसपास के लोगों के बीच वे काफी लोकप्रिय थे। लोगों का श्रद्धांजलि सभा
में पहुंचने और डाॅ. कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला दिनभर
चलता रहा। डॉ. कुमार के पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में
कुंवर कुमार बक्शी, अरुण बक्शी, प्रदीप चंद्र लाला, मनोज मिश्र, सुजाता बक्शी, रेखा सिन्हा, सुजीत सिन्हा, रजनीश आनंद, आशीष कुमार मिश्रा, संतोष महतो, सदानंद प्रमाणिक, रोशन, सुचांद, बेबी अग्रवाल, यमुना भगतिया, विजय महथा, नियाज फारुख, बंटी कुमार, सत्यवती देवी, अमर किस्कू, अशेश्वर महतो, राजेश कुमार, रानी, गीता, बबीता सहित दर्जनों उपस्थित होकर डाॅ कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।