मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। अब यह बैंक न तो किसी को नया लोन दे सकेगा और न ही मौजूदा लोन का नवीनीकरण कर सकेगा। साथ ही, बैंक नई जमा राशी स्वीकार नहीं कर पाएगा और कोई निवेश नहीं कर सकेगा। इसके अलावा अपनी देनदारियों के लिए भुगतान नहीं कर सकेगा और संपत्तियों को बेचने पर भी रोक रहेगी। इसकी जानकारी मिलते ही ब्रांच के बाहर ग्राहकों की भीड़ लग गई है।