कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को वंदना सभा मे संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया-बहन, आचार्य शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन और संदेशों का परिचय दिया । उन्होंने कहा कि संत रविदास जी हमारे लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं।संत रविदास ने हमें समाज में एकता, भाईचारा , सामाजिक सद्भावना, समानता और न्याय का जो सन्देश दिया है उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए और देश में सामाजिक सद्भाव और विकास में अपना योगदान देना चाहिए।कार्यक्रम में आचार्य राकेश कुमार सहाय,इंद्रजीत सिंह,डॉ गायत्री पाठक,लोकेश कुमार,सेखर कुमार,श्वेता पंडा,रिंकी कुमारी आदि उपस्थित थे।