जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों ने किया सभी अंचलों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण
10 डिसमिल तक के चिन्हित 634 मामलों में 527 मामलों को किया गया निष्पादित
रामगढ़।उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देश पर आज दिनांक 8 फरवरी 2024 को रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी अंचलों में दाखिल खारिज संबंधित विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इसे लेकर उपायुक्त द्वारा 8 फरवरी 2024 की शाम को समाहरणालय सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता की गई।
प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी की रामगढ़ जिला अंतर्गत अलग-अलग अंचलों में बिना आपत्ति 30 दिन और आपत्ति के साथ 90 दिनों के 10 डिसमिल तक के मामलों को निष्पादित करने के लिए विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया था जिलेभर में कुल 634 दाखिल खारिज संबंधित मामलों की पहचान की गई थी एवं शिविर के दौरान कुल 527 मामलों को निष्पादित किया गया। साथ ही 394 शुद्धि पत्र भी निर्गत किए गए। 133 आवेदनों को रिजेक्ट किया गया। जिला स्तर से रिजेक्ट हुए आवेदनों की मॉनिटरिंग के लिए विशेष समिति का गठन किया गया है समिति द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बिना वैध कारण के किसी भी दाखिल खारिज संबंधित आवेदन को रिजेक्ट ना किया जाए।
प्रेस वार्ता के पूर्व शनिवार की सुबह उपायुक्त के द्वारा गोला, रामगढ़ एवं मांडू अंचल कार्यालय में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया गया वहीं उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता सहित अन्य जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों द्वारा भी सभी अंचलों का निरीक्षण कर दाखिल खारिज से संबंधित विशेष राजस्व शिविर का अनुश्रवण किया गया साथ ही उपायुक्त एवं जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा शिविर में दाखिल खारिज से संबंधित शुद्धि पत्र का वितरण किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान अपर समाहर्ता गीतांजलि कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात शंकर, मैनेजर आईटी वेदांत कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र मीडिया प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।