गोला थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक, प्रशासन ने लोगों से शांति बनाने की अपील की

गोला(रामगढ़)।बुधवार की शाम गोला थाना परिसर में शांति समिति समिति की अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडलाधिकारी ने की। बैठक में उपस्थित दोनो समुदाय के प्रबुद्ध जनो एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नुमाइंदों से उन्होंने अपील की कि शांति व्यवस्था को बनाए रखने में वो अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। दोषी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर है। किसी को भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ज्ञात हो कि मंगलवार को सरस्वती मूर्ति विसर्जन को लेकर सोसोकलाँ में झड़प की घटना हुई थी, इसी के मद्देनजर ये बैठक हुई। मौके पर प्रखंड विकास अधिकारी डॉ.सुधा वर्मा, अंचलाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, काँग्रेस नेता बजरंग महतो, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल सहित दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जन तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply