शांतिनगर और महादेव वार्ड से ओमप्रकाश और आफताब को मजदूर संगठन ने किया समर्थन

कांकेर।राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन ने कांकेर नगर पालिका चुनाव में शांति नगर से ओमप्रकाश देवांगन और महादेव वार्ड से आफताब कुरैशी को अपना समर्थन किया है।
आज जारी एक बयान में यूनियन के राज्य अध्यक्ष देवचंद भास्कर ने यह जानकारी देते हुए प्रेस को बताया कि यह दोनों ही प्रत्याशी अपने चुनावी घोषणापत्र जारी किया है और इन दोनों प्रत्याशियों के घोषणापत्रों में गरीब,मजदूर वर्ग की हितों की बातें उल्लेख है।
श्री भास्कर ने बताया कि नगरीय चुनाव में अभी तक स्थानीय स्तर पर किसी भी राष्ट्रीय राजनैतिक दलों ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर सभी प्रत्याशियों को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करना चाहिए ताकि जनता को यह जानकारी हो कि प्रत्याशी किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे है।
मजदूर नेता ने कहा कि चुनाव जो लोकतांत्रिक परंपरा को और मजबूत करता है कुछ लोग इस लोकतांत्रिक पक्रिया को दूषित करना चाहते है वे चुनाव को मुद्दाविहीन कर व्यक्तिगत आक्रमण पर उतारू हो जाते है और जनता के बुनियादी मुद्दे को ही गायब कर देते है।यह गरीब और शोषित जनता के खिलाफ एक सुनियोजित साजिश है।वे व्यक्तिगत आक्रमण कर धनबल बाहुबल का उपयोग चुनाव की पूरी प्रक्रिया में करने की कोशिश करते है।
श्री भास्कर ने सभी मतदाताओं से अपील किया कि वे सभी प्रत्याशियों से अपने अपने चुनावी घोषणापत्र जारी करने हेतु दबाव डालें।
उन्होंने कहा कि यूनियन उन प्रत्याशियों का ही समर्थन करेगा जो घोषणापत्र जारी कर सांप्रदायिक सौहार्द्र और मजदूरों की हितों की बातें करेगा।

 

Leave a Reply