नगर पालिका और प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ मानवाधिकार में शिकायत
देवांगन प्लेसमेंट पर ही उठाया जाएगा सवाल
कांकेर। कांकेर नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन ने कल मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है।
आज जारी एक बयान में यूनियन के राज्य महासचिव ओम प्रकाश देवांगन ने बताया कि मानवाधिकार आयोग में प्लेसमेंट कर्मचारियों के साथ काल मी सर्विसेस द्वारा कर्मचारियों के साथ किए गए अन्याय और नियमों का उल्लंघन के बारे में जिक्र किया गया है जिसमें निर्धारित समय पर वेतन का भुगतान न करना, ई एस आई की सुविधा नहीं देने का उल्लेख किया गया है।
इसके साथ ही नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के खिलाफ भी शिकायत में उल्लेख किया गया है कि प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा किए गए इन उल्लंघनों को रोकने के लिए उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया है।
शिकायत में यह भी दर्ज किया गया है कि जबसे प्लेसमेंट व्यवस्था लागू हुई है तबसे कर्मचारियों का दुर्दशा बढ़ी है और उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ा है।
श्री देवांगन ने कहा कि मानवाधिकार आयोग में मामला पंजीबद्ध होने के बाद प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्य कराने की औचित्य पर ही बुनियादी सवाल उठाया जाएगा।