रामगढ़ । पंडित लक्ष्मी नारायण पाठक की 32 वी पुण्यतिथि पर 3 फरवरी को नेहरू रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मार्केट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुंदरकांड का संगीतमय पाठ प्रसिद्ध रामायण कथा वाचिका वीणा मिश्रा द्वारा किया गया । काव्यांजलि कविता अर्चना महतो और प्रो संजय सिंह द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व संसद डॉक्टर यदुनाथ पांडे, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शंकर चौधरी उपस्थित थे। अतिथियों व उपस्थित लोगों ने पंडित लक्ष्मी नारायण पाठक के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया।
कार्यक्रम में नित्यानंद पाठक , विजय जायसवाल, सूर्यवंश श्रीवास्तव, रॉबिन गुप्ता, वसुध तिवारी, गोपाल विश्वकर्मा,नरेंद्र पाठक, गुल्लू अग्रवाल, शैलेन्द्र पाठक, महेश मिश्रा,नरेंद्र पाठक, शंकर गुरु, प्रभात पाठक, नेपाल विश्वकर्मा मुन्ना साव आनंद पाठक प्रहलाद वर्णवाल गोपाल विश्वकर्मा,संजय पाठक, अर्जुन अग्रवाल,कमल नाथ चौधरी, ब्रजेश पाठक ज्ञान ब्रह्म पाठक, शीतल सिंह, अनमोल सिंह, कृति गौरव,
वसुध तिवारी, राजू तिवारी, महेंद्र मोदी, कुणाल दास, भीमसेन,सत्यजीत सिंह, भीमसेन आदि शामिल हुए उपस्थित थे।कार्यक्रम का मंच संचालन दिनेश पाठक ने किया।