रजरप्पा। सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र में 76वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री कल्याणजी प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी उपस्थित लोगों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया।
अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें हमारे संविधान निर्माताओं के अद्वितीय योगदान की याद दिलाता है। उन्होंने क्षेत्र के सभी कर्मियों के प्रयासों और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से ही रजरप्पा क्षेत्र नई ऊँचाइयों को छू रहा है।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कुल 60 कर्मियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इन कर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य कर क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी श्री आशीष झा ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री मनोज कुमार ने दिया।
इस अवसर पर रजरप्पा क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष, श्रम संगठनों के प्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने सभी के मन में देशभक्ति और एकजुटता की भावना को मजबूत किया।