राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की 10वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित

मालदेवता। राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारभ किया गया।इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही सभी विद्यार्थियों को अभियान की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बेटियों के महत्व और शिक्षा को बढ़ावा देना था।

छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक और विभिन्न प्रस्तुतिकरण भी किए गए, जिनके माध्यम से बेटियों की शिक्षा, समानता और सुरक्षा का संदेश दिया गया। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई और संदेश को प्रभावी तरीके से संप्रेषित किया।

इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत उपलब्ध सरकारी सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी भी विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान जागरूकता बढ़ाने के लिए अन्य रचनात्मक गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। जिसमें रैली का आयोजन भी किया गया

यह कार्यक्रम क्षेत्र के विकास और बेटियों की शिक्षा एवं सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती मजेश्वरी रावत, सुपरवाइजर ललिता बम्पाल, बीना गिरी, क्षेत्र की सुपरवाइजर विनीता पुरवाल, तथा महिला सशक्तिकरण केंद्र से सरोज ध्यानी ने भाग लिया।

स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती हिमानी बिष्ट, कार्यकारी अधिकारी श्री संजीव कुमार सैनी और विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही साथ ही क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं।

Leave a Reply