पाकिस्तान से भेजे गए ईमेल, कपिल शर्मा-राजपाल यादव समेत इन कॉमेडियंस को मिली जान से मारने की धमकी 

मुंबई। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिनेता राजपाल यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसके अलावा, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भी भरे ईमेल मिल चुके हैं। इस तरह की धमकी मिलने पर पुलिस ने राजपाल यादव की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) के तहत FIR दर्ज की है।

आपको बता दें कि धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने कपिल शर्मा को उनके रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों, परिचितों, सहकर्मियों और पड़ोसियों सहित सभी को जान से मारने की धमकी दी है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि धमकी भरे ईमेल पाकिस्तान से आए थे। इन मेल्स को भेजने के लिए ईमेल एड्रेस don99284@gmail.com का इस्तेमाल किया गया था और मेल भेजने वाले ने अपनी पहचान ‘विष्णु’ बताई। ईमेल में यह दावा किया गया कि वह इन हस्तियों की हालिया गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है। ईमेल में धमकी देने वाले शख्स ने कहा, ‘हम पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं।’

Leave a Reply