महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू, सीएम ने लिया घटना का संज्ञान

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां बने रेलवे ब्रिज के नीचे लगे टेंट में आग लगी है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है, और आग बुझाने का काम कर रही हैं। बताया जा रहा है तुलसी मार्ग पर सेक्टर 19 रेलवे पुल नंबर 12 के नीचे विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के टेंट में यह आग लगी है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

बताया जा रहा है कि 15 से 20 टेंट आग की जद में आने से जल गए हैं। मौके पर अफरातफरी का माहौल है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आग लगने की घटना के बाद चारों पीपा पुल को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई है।

मेले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि आग ने करीब 18 शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां भेजी गई हैं।

शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडालों में लगी आग काबू में
महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडाल में आग लग गई है। कई फीट ऊपर काला धुआं उठ रहा है। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पुल के ऊपर ट्रैफिक रोका कर आग पर काबू पाया गया है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में पांटून पुल 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग लगी है। कैंपों में रखे एलपीजी सिलेंडर भी आग की चपेट में हैं। रुक-रुककर सिलेंडर फट रहे हैं। गीता प्रेस भी आग की चपेट में है। फिलहाल आग पर काबू पाया गया है।

Leave a Reply