नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन करने का आखिरी दिन है। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया में और तेजी आने की संभावना है। बृहस्पतिवार को 500 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिससे 70 विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 841 हो गई है।
नामांकन दाखिल करने वालों में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शामिल हैं। मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र से, गोपाल राय ने बाबरपुर से और सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया, जहां वह ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगे। ‘आप’ के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने मुस्तफाबाद सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।