भाजपा को जनता सबक सिखाएगी: डॉ प्रतिमा सिंह

देहरादून। नगर निकाय चुनावों के लिए भाजपा द्वारा जारी किये गये संकल्प पत्र पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को जनता की समस्याएं नजर आने लगी हैं तथा अपनी खामियों को छुपाने के लिए भाजपा एक बार फिर धारा 370, कॉमन सिविल कोड और राम मंदिर का सहारा लेने लगी है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र से ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। आज महंगाई अपने चरम पर है, कभी गैस सिलेंडर कंधे में लटकाने और प्याज की माला पहनने वाले भाजपा के नेता अपने मुंह में दही जमाए हुए हैं।
कोटद्वार नगर निगम के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र में अंकिता भंडारी के हत्यारों को सजा दिये जाने का कहीं भी जिक्र नही है। युवाओं के लिए रोजगार और महिलाओं को रोजगार में 30 प्रतिशत आरक्षण की बात भाजपा करती है परन्तु अभी तक जितनी भी परीक्षायें हुई हैं उन सब में भारी घोटाले सामने आये हैं।
डॉ. प्रतिमा सिंह ने ने कहा कि देहरादून महानगर में पिछले पांच साल में लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसते रहे हैं। स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे देहरादून शहर का नक्शा ही बिगाड़ कर रख दिया है ।आज जगह जगह गड्डे तथा नालियां खुदी पड़ी हैं। स्मार्ट सिटी के लिए जनता की गाढ़ी कमाई के टैक्स की बंदरबांट की गई है निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सबसे घटिया है। इस सब पर भाजपा के संकल्प पत्र में कोई बात नहीं की गई है। मात्र चुनावी जुमलों की बरसात की गई है परन्तु अब जनता भाजपा की इस कुटिल नीति को समझ चुकी है तथा आने वाली 23 जनवरी को वोट के रूप में भाजपा को सबक सिखाने वाली है।

Leave a Reply