डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति को मिला “एजुकेशनलिस्ट ऑफ द ईयर 2024” का प्रतिष्ठित सम्मान

देहरादून: डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर संजय जसोला को विश्वविख्यात आईईईई (IEEE) के उत्तर प्रदेश सेक्शन द्वारा “एजुकेशनलिस्ट ऑफ द ईयर 2024” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान प्रो. जसोला की शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी नवाचार, समाजिक सहभागिता और उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है। उन्होंने शिक्षा को तकनीकी प्रगति के साथ जोड़ते हुए आईईईई के “मानवता के लाभ के लिए तकनीकी नवाचार और उत्कृष्टता को प्रोत्साहन” देने के मिशन को आगे बढ़ाया है।

इस अवसर पर डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सभी छात्र, शिक्षक और स्टाफ गर्वित महसूस कर रहे हैं। प्रो. जसोला का यह सम्मान उनके नेतृत्व, नवाचार और शिक्षा के प्रति समर्पण का प्रमाण है।

डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हम सभी गर्व महसूस करते हैं।

Leave a Reply