प्रयागराज के अंतर्गत आने वाले विकास खंड ऊरुवा के बजहा, गोनौरा,सामोगरा, बूड़ारेपूर ऊरुवा,अमिलिया कला ,गढ़ेवरा, बलूहाआदि गांवों में आईसीआईसीआई फाउंडेशन की तरफ से वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया आईसीआईसीआई फाउंडेशन से जुड़े अंकित तिवारी ने लोगो को वित्तीय साक्षरता का उद्देश्य बताते हुए कहा की पैसे से जुड़े स्मार्ट फैसले लेने के लिए जरूरी है वित्तीय कार्यकम सामाजिक कल्याण के लिए अहम आज जिस तरह से साइबर अपराध हो रहा है इसके लिए भी वित्तीय साक्षरता जरूरी समाज पर वित्तीय साक्षरता का प्रभाव बहुआमी है जिसमे व्यक्तिगत कल्याण से लेकर आर्थिक विकास और स्थिरता तक शामिल है कार्यकम में शामिल आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओ को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा की समूह से जुड़ने से शासकीय योजनाओं का लाभ मिलता है समूह से जुड़ने से कम ब्याज पर लोन मिल रहा जिससे महिलाए अपना रोजगार शुरू करके आर्थिक तौर पे सशक्त हो रही है समय पे ऋण चुकाने के लिए भी प्रेरित किया सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना आर्थिक तौर पे कमजोर लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा कार्यकम में प्रमुख रूप से प्रतिभा, निशी, पुष्पा,रीता,रेखा,कृष्णावती, शकुंतला,गुड़िया,पूनम,सोनी, वन्दना,रागिनी,अनीता आदि महिलाएं मौजूद रही