संविधान की रक्षा के लिए देश में एकता बनाएं रखने की जरूरत : केशव कमलेश

कुंदरु कला में बाबा साहब डॉ अंबेडकर सम्मान मार्च का हुआ आयोजन

रजरप्पा ।रामगढ़ प्रखंड के कुंदरु कला पंचायत में डॉ भीमराव अंबेडकर की समान मार्च समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश उपस्थित हुए विशिष्ट अतिथि में रामगढ़ विधायक ममता देवी,मांडू पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल व शहजाद अनवर मुख्य रूप से शामिल हुए ग्रामीणों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को नागरिक अभिनंदन भी किया गया तथा फूलमाला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया गया गांव में सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलेश ने कहा कि भारत के विशाल संविधान निर्माता बाबा साहेब के विचारों को सामान देने की आवश्यकता है संविधान की सुरक्षा के लिए देश में एकता बनाने की आवश्यकता है संविधान में छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, गांधी और अंबेडकर का छेड़छाड़ व अपमान देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आज के दौर में पूरे देश को बाबा साहब के द्वारा बताए गए आदर्श मार्गों को पर चलना देश हित के लिए बहुत जरूरी, इसके पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहेब के फोटो चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया, सम्मान मार्च के दौरान कुंदरु कला बनिया टोला दुर्गा मंदिर,करमाली टोला, नवाडीह आदि स्थान पर बैनर तले पैदल मार्च किया गया कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जय बापू, जय भीम,जय संविधान के नारे के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया गया! इस कार्यक्रम का संचालन पंकज तिवारी एवं दिगंबर गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया! इस मौके पर जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान राजेश गुप्ता, बजरंग महतो,20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा, केदार पासवान सतीश पाल, गजेंद्र सिंह, खगेंद्र साहू सुजीत पटेल बलराम साहू जकाउल्लाह लक्ष्मण महतो रीना देवी,भरत महतो, रामसेवक बेदिया हीरालाल महतो इनायत अंसारी बबीता देवी, संतोष सोनी अजीत करमाली रुक्मिणी देवी सुनील करमाली, खेमन मन महतो सीता देवी शिवानी कुमारी रूपेंद्र कुमार रुक्मिणी देवी मंजू जोशी, सहित सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे!

Leave a Reply