ज्ञान केंद्र गांव के छात्र छात्राओं के लिए एक नई दिशा लेकर आएगा सुधीर मंगलेश

दुलमी प्रखंड अंतर्गत उसरा पंचायत सचिवालय में ज्ञान केंद्र (लाइब्रेरी) का उद्घाटन आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अमित मिश्रा, तथा मुखिया संजू चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर इस लाइब्रेरी का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, तथा ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। ज्ञान केंद्र (लाइब्रेरी) का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा और ज्ञान को बढ़ावा देना है। यह लाइब्रेरी गांव के लोगों को विभिन्न प्रकार की पुस्तकों, डिजिटल संसाधनों और सूचना सेवाओं का लाभ प्रदान करेगी।

सुधीर मंगलेश ने अपने संबोधन में कहा, “यह ज्ञान केंद्र गांव के लोगों के लिए एक नई दिशा लेकर आएगा। यहां से बच्चों से लेकर वयस्कों तक सभी को ज्ञानवर्धन का अवसर मिलेगा।”

बीडीओ अमित मिश्रा ने कहा, “इस लाइब्रेरी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने ज्ञान को बढ़ा सकेंगे और इसका लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचेगा। इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह ज्ञान केंद्र इस पंचायत के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यहां पर लोग शिक्षा के माध्यम से अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे।”

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने इस ज्ञान केंद्र के सफल संचालन की कामना की और इसे गांव के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मानते हुए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Leave a Reply