पखांजूर। क्षेत्र के वनभूमि पर काबिजों को बनभूमि का पट्टा की मांग पर आज भारी संख्या में परोलकोट के ग्रामीणों ने वनाधिकार संघर्ष मंच के बैनर तले नया बाजार से रैली निकालकर एस डी एम कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त करते हुए अपना आवेदन जमा किया।
तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में वनाधिकार कानून को अमल करते हुए काबिजो को पट्टा दिलाने की प्रक्रिया को प्रारंभ करने की मांग की गई है।
तहसीलदार ने वनाधिकार पट्टा हेतु उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
वनाधिकार मंच के ओर से सुखरंजन नंदी ने कहा कि सरकार और प्रशासन की उदासीन रुख के कारण ही पात्र व्यक्तियों को आज तक पट्टा नहीं मिला है। राजनैतिक पार्टियां वनाधिकार पत्रक को सिर्फ एक राजनैतिक शगूफा के रूप में उपयोग करते आए है और चुनाव की वैतरणी पार करने के लिए इसे उपयोग किया गया है।
श्री नंदी ने कहा कि प्रदेश में गरीब लोगों के अधिकारों पर लगातार हमला हुआ है। इसके खिलाफ गरीबों की एकता पर उन्होंने बल दिया।आज करीब 250 से अधिक लोगों ने आवेदन जमा किया है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से नजीब कुरैशी, ओम प्रकाश देवांगन,छोटे लाल, खोमेश शोरी,महेश्वर शर्मा,राजेश नुरुटी,मैनी कचलामी,रोहित साहू, तुलेश साहू,सुखदेव बोगा,नरसिंह पोटाई, सोन सायं टिम्मा,सोमनाथ मंडावी,मनकेर पड्डा,सत्तों बाई हनुमान,हृदयेश्वरी,हृदय राम नेताम,अंकालू आंचला,अमृता नाग ,गोदी लाल जैन,अजीत नुरुटी सहित सैकड़ों संख्या में लोग शामिल थे।