सहकार से समृद्धि योजना अंतर्गत मत्स्य जीवी एवं दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति हेतु एवं कम्प्यूटराइजेशन ऑफ पैक्स पर उपायुक्त की अध्यक्षता में कार्यशाला का हुआ आयोजन
रामगढ़। सहकार से समृद्धि योजना अंतर्गत मत्स्यजीवी एवं दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियां हेतु एवं कम्प्यूटराइजेशन ऑफ पैक्स पर सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के दौरान उपायुक्त ने कहा कि देश के विकास में सहकारिता का बहुत बड़ा योगदान होना है पैक्स के माध्यम से विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं लेकिन इसे और भी गति देने के लिए कंप्यूटराइजेशन बेहद जरूरी है। मौके पर उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित सभी को बताई जा रही बातों को ध्यानपूर्वक सुनते एवं जल्द से जल्द सभी पैक्स, सहकारी समितियों का कंप्यूटराइजेशन सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
कार्यशाला के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री मनोज कुमार के द्वारा जानकारी दी गई की सहकार से समृद्धि योजना के तहत योजनाबद्ध तरीके से जिले के सभी पैक्सों का कंप्यूटराइजेशन किया जाना है जिसके उपरांत पैक्स द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों की विभिन्न स्तरों पर मॉनिटरिंग की जा सकेगी वहीं कार्य प्रणाली में भी सुधार आएगा। वही मत्स्य पालन एवं गव्य विकास सहित अन्य संबद्ध विभागों के किसानों को भी सहकारी समिति के रूप में विकसित एवं उनका कंप्यूटराइजेशन किया जाना है
कार्यशाला के दौरान उपस्थित पैक्स अध्यक्षों, प्रतिनिधियों, मत्स्य, गव्य सहकारी समितियोंको पैक्सों के कंप्यूटराइजेशन के तहत किए जाने वाले कार्यों को लेकर पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई वहीं सभी के समक्ष कार्यों के दौरान आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर भी चर्चा के क्रम में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।