पंजाब में गुरदासपुर के बंगा वडाला पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला, आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी
चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने पुलिस को चुनौती देते हुए गुरदासपुर जिले के बंगा वडाला गांव के पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला किया है। जिले के कलानौर क्षेत्र में पिछले 48 घंटों में यह दूसरा ग्रेनेड हमला है। 28 दिनों में पंजाब में आठ बार ग्रेनेड फेंके जा चुके हैं।
बंगा वडाला गांव में आधी रात हुए धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकले तो पता चला कि पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंका गया है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे । रात भर पुलिस जांच करती रही। फिलहाल फॉरेंसिक जांच चल रही है। दो दिन पहले ही खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने कलानौर पुलिस पोस्ट पर हमला किया था।
बंगा वडाला में शुक्रवार रात किए गए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी आज सुबह खालिस्तान समर्थक संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है। इस पर अभी तक पुलिस ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।