देहरादून। पुलिस उप-महानिरीक्षक, , उ०छो० क्षेत्र, हजारीबाग के द्वारा अजय कुमार भा०पु०से० पुलिस अधीक्षक, रामगढ़, चन्दन वत्स पुलिस उपाधीक्षक (मु०) रामगढ़, परमेश्वर प्रसाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, पवन कुमार-1 अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातु, फौजान अहमद पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान) रामगढ़, पुलिस निरीक्षक माण्डू और गोला अंचल, पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी रामगढ़ , रजरप्पा एवं रामगढ़ अनुमण्डल क्षेत्र के सभी थाना/ओ०पी० प्रभारियों की उपस्थिति में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम परिचारी, सन्नी कच्छप, पुलिस केन्द्र, रामगढ़ द्वारा ‘गार्ड आफॅ ऑनर’ सम्मान दिया गया। इसके पश्चात् पुलिस उप-महानिरीक्षक द्वारा “सम्मान गारद” का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस उप-महानिरीक्षक महोदय द्वारा कार्यालय भवन एवं कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों का क्रमवार निरीक्षण किया गया। साथ हीं सभी थाना/ओ०पी० वार लंबित काण्डों की समीक्षा करते हुए उक्त काण्डों के त्वरित उदभेदन / निष्पादन हेतु उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा क्षेत्र में विधि-व्यवस्था कायम रखने, वांछित अपराधकर्मियों पर सतत निगरानी रखने व उनकी गिरफ्तारी करने, अवैध कोयला व लोहा के कारोबार पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया साथ हीं कार्यालय में आने वाले सभी फरियादियों के साथ उचित बर्ताव करने तथा उनसे प्राप्त आवेदन पर यथोचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।