इस वर्ष क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के अवसर पर नैनीताल में बाहरी जिलों से आ रही बाइकों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा, शहर के भीतरी पार्किंग स्थल 70 प्रतिशत भरने के बाद, बिना बुकिंग वाले होटलों में आ रहे पर्यटक वाहनों को भी प्रवेश प्वाइंट पर रोका जाएगा। पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में करीब 400 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे और सीसीटीवी कैमरों से भी हुड़दंगियों पर नजर रखी जाएगी।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा और एसडीएम प्रमोद कुमार ने क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट सीजन को लेकर पर्यटन कारोबारियों के साथ बैठक की। बैठक में कारोबारियों ने अपनी समस्याएं रखीं और कुछ सुझाव भी दिए। उन्होंने शटल वाहनों को पर्यटकों के लिए सुलभ बनाने, कालाढूंगी मार्ग से आ रहे शटल वाहनों को मेट्रोपोल तक लाने देने और बाजार व ठंडी सड़क में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुधारने की मांग की। इसके अलावा, बाईपास पर मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, अलाव की व्यवस्था करने की भी आवश्यकता जताई। कारोबारियों ने बाइकों से जाम की समस्या का समाधान करने के लिए बाइकों पर प्रतिबंध लगाने का भी सुझाव दिया।
इस पर एसएसपी मीणा ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह ही यातायात प्लान तैयार किया जाएगा और नए सुझावों को ध्यान में रखते हुए क्रिसमस से पहले वीकेंड पर इसका ट्रायल किया जाएगा। उन्होंने बार लाइसेंस और अन्य अनुमतियों को समय पर लेने की अपील की, ताकि सीजन के दौरान कोई असुविधा न हो। इस दौरान एसपी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद कुमार साह, कोतवाल उमेश मलिक, परिवहन कर अधिकारी नंदन आर्य, जल संस्थान ईई रमेश गर्ब्याल, ईओ विनोद जीना, होटल एंड रेस्टेरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद साह, मारुति नंदन साह, सुमित खन्ना, रुचिर साह, त्रिभुवन फर्त्याल, पप्पू कर्नाटक, किशन नेगी, मोहम्मद उमर, जितेंद्र पांडे, सीपी भट्ट, हारुन खान आदि मौजूद रहे।