सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में निरीक्षण कार्य संपन्न

पतरातू ।पतरातू थर्मल स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्या विकास समिति के चार सदस्यीय समिति के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरुआत वंदना सभा में भारत माता, ॐ और सरस्वती माता के चित्र पर पुष्पार्पण के साथ हुआ। निरीक्षण समिति सदस्यों के द्वारा विद्यालय के शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ खेल कूद, प्रयोगशाला, एटीएल लैब इत्यादि का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। निरीक्षण समिति में विद्या विकास समिति के सह सचिव नक़ूल कुमार शर्मा, विद्या विकास समिति के प्रकाशन प्रमुख अशोक कुमार शाह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,मोरहाबादी के प्राचार्य आशीष कुमार झा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, डकरा के प्रधानाचार्य गोपाल विश्वकर्मा शामिल थे। निरीक्षण समिति के साथ साथ विद्यालय के सचिव सूरज प्रसाद एवं सह सचिव संजीत कुमार भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे। नक़ूल कुमार शर्मा ने अपने उदबोधन के दौरान कहा कि सुलेख विद्यार्थी के साथ साथ आचार्यों के लिए भी महत्वपूर्ण है। आशीष कुमार झा ने कहा गृहकार्य रुचि के अनुसार देनी चाहिए न कि कॉपियों के पन्ने भरने के लिए। गोपाल विश्वकर्मा ने कहा कि क्रिया आधारित, गतिविधि आधारित एवं प्रयोग आधारित शिक्षण व्यवस्था होनी चाहिए।निरीक्षण समिति के द्वारा शैक्षणिक एवं आर्थिक पक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने छात्र छात्राओं से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने एवं उनके निराकरण करने का प्रयास किया।

Leave a Reply