रजरप्पा कोयलांचल में कोयला तस्करी पर विराम लगाने को लेकर जल्द एसपी से मिलेंगे जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल । कहा : कोयला तस्करी किसी भी हाल में नही होने देंगे। बोरोबिंग पुल से प्रत्येक दिन मोटरसाइकिल से कोयला की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रहा हैं, सभी कोयला बरलंगा बॉर्डर के सिल्ली थाना स्थित एक फैक्ट्री में खपाया जा रहा हैं। इसपर यदि जिला प्रशासन कार्रवाई नही करती हैं तो डीआईजी और डीजीपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी जाएगा।