रांची। राजभवन झारखंड जाकर आज महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार को डा. सोमनाथ आर्य ने संताल आदिवासियों के प्राचीन देवता लगुबुरु पर अपनी किताब सौंपी। इस पुस्तक को फिनलैंड की कंपनी सॉफ्टा ने प्रकाशित किया है। जल्द यह पुस्तक झारखंड सरकार के कला संस्कृति और पर्यटन विभाग को सौंप दी जाएगी। विभागीय प्रक्रिया चल रही है। डा. आर्य के साथ साथ धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी कुमारी और प्यारी बिटिया आशु भी मौजूद थी । गवर्नर साहब ने बिटिया रानी को बहुत सारे चॉकलेट्स , प्यार, दुलार और आशीर्वाद दिया। धन्यवाद गवर्नर साहब।