एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। आज (7 दिसंबर) मैच का दूसरा दिन है। भारतीय टीम इस पिंक बॉल टेस्ट में पहली पारी में 180 रनों पर सिमट गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 337 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह उसे 157 रनों की लीड मिली है।
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 337 रन बनाकर भारत पर 157 रन की बड़ी बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 140 जबकि मार्नस लाबुशेन ने 64 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और नीतीश रेड्डी को एक-एक विकेट मिले।
ट्रेविस हेड की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने बनाई मजबूत बढ़त
ट्रेविस हेड की आक्रामक शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में चाय के विश्राम तक आठ विकेट पर 332 रन बनाकर भारत पर 152 रन की बड़ी बढ़त कायम कर ली है। हेड ने 141 गेंद की 140 रन की पारी में 17 चौके और चार छक्के के साथ धाराप्रवाह बल्लेबाजी की। इस दिन-रात्रि टेस्ट में चाय के विश्राम के लिए खेल रोके जाते समय मिचेल स्टार्क 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत के इस सत्र में चार विकेट लिये जिसमें मोहम्मद सिराज को दो जबकि रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता मिली।