पी वी यू एन एल तथा छाई डैम के विस्थापितों के बीच आर पार की लड़ाई को लेकर की गई बैठक

विस्थापितों के बीच भारी आक्रोश

पतरातू। पी वी यू एन एल द्वारा मुआवजा, स्थाई नौकरी व पुनर्वास दिए बिना विस्थापित-प्रभावितों को कुचल कर छाई डैम एवं पाइप लाइन के लिए जबरन काम करने के प्रयास के विरोध एवं प्रबंधन द्वारा बारम्बार आश्वासन देने के बावजूद लगातार विस्थापित- प्रभावित ग्रामीणों को दरकिनार कर सैंकड़ो बाहरियों को पी वी यू एन एल मैन पावर में नियुक्त करने के विरोध में रविवार को ग्राम रसदा में छाई डैम पाइप लाइन के समीप *विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोर्चा* के तत्वाधान में विस्थापित- प्रभावित ग्रामीण महिला-पुरुषो की अति आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। आदित्य नारायण प्रसाद की अध्यक्षता एवं सुरेश साहू के संचालन में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में पी वी यू एन एल प्रबंधन के द्वारा ग्रामीणों को कुचल कर छाई डैम में जबरन काम करने के प्रयास का जोरदार विरोध किया गया। वही बलकुदरा पंचायत के मुखिया विजय मुंडा ने कहा गया कि प्रबंधन के तानाशाह अधिकारी एक ओर बिना मुआवजा और नौकरी के हमारे जमीन पर जबरदस्ती काम करना चाह रहे हैं,वहीं दूसरी ओर सैंकड़ों-हजारों बाहरियों को पी वी यू एन एल तथा भेल में बहाल किया गया अथवा किया जा रहा है। * बैठक के माध्यम से सवाल किया गया कि जिन बाहरियों को काम पर बहाल किया गया उनसे पी वी यू एन एल के निर्माण के लिए कितना जमीन लिया गया ?* नौकरी के साथ ही रोजगार के सभी तरह के साधनों में अपने चहेते बाहरियों को बुलाकर काम आवंटन किया जा रहा है। प्रबंधन के इस विस्थापित- प्रभावित विरोधी नीति के चलते सभी गांवों में आक्रोश चरम पर है। इसीलिए निर्णय लेते हुए मांग किया गया कि छाई डैम में काम करने के पहले प्रबंधन भूमि अधिग्रहण क़ानून 2013 के अनुरूप जमीन के मुआवजा का भुगतान करे तथा विस्थापित- प्रभावितों को पी वी यू एन एल रोल पर स्थाई नौकरी में बहाली सुनिश्चित करे। इसके साथ ही अन्य मांगों को भी पूरा करे। अन्यथा अब आर पार का आंदोलन किया जाएगा । अगले सप्ताह 08/12/2024 को पुन: छाई डैम के समीप ग्राम रसदा में ही वि प्र सं मोर्चा की बैठक की जाएगी और प्रबंधन द्वारा विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों को बारम्बार छलने के विरोध में क्रमवद्ध निर्णायक आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
इस बैठक में मुख्य रुप से नागेश्वर मुंडा, अब्दुल क्यूम अंसारी, विजय मुंडा, अलीम अंसारी,मैनेजर साहू,कपिल मुंडा, परमानन्द राजीव,वीरमोहन मुंडा, ननकू मुंडा,अर्जुन सिंह, धर्मनाथ सिंह,असलम इक़बाल, रिंकू देवी, सुभाष कुमार, बसंत कुमार, प्रकाश कुमार, अमित कुमार, कृष्णा सिंह,प्रेम मुंडा, रॉकी मुंडा, रवि मुंडा, राकेश मुंडा, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, राथो मुंडा,परमेश्वर प्रजापति, रुस्तम अंसारी, दिलेश्वर मुंडा, शशि मुंडा, पंचम साव, विष्णु सोनी, विकाश गिरी, प्रदीप मुंडा, विमली देवी, अनीता देवी, मुनवा देवी, अंजली कुमारी, उर्मिला देवी, सुमित्रा देवी, राजकिशोर मुंडा सहित सैंकडों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।

Leave a Reply