G-20 Summit : तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। पीएम ब्राजील में आयोजित हो रहे G20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे। लेकिन, उससे पहले नाइजीरिया का दौरा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील और फिर गुयाना जाएंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने यात्रा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है।

पीएम मोदी ने X पर लिखा कि अगले कुछ दिनों में मैं नाइजीरिया, ब्राज़ील और गुयाना में रहूंगा। मुझे द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे विभिन्न देशों के साथ भारत के संबंधों को गति मिलेगी। मैं ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लूंगा और गुयाना में कैरेबियाई नेताओं से मुलाकात करूंगा। इस यात्रा के दौरान मैं भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करूंगा।

Leave a Reply