नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां रोजगार मेले के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में हाल में चयनित 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “उत्सव के इस माहौल में आज इस पावन दिन पर रोजगार मेले में 51,000 नौजवानों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। मैं आप सबको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। देश के लाखों युवाओं को भारत सरकार में परमानेंट सरकारी नौकरी देने का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा और NDA शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।”
बता दें कि मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन देश भर के 40 विभिन्न स्थानों पर किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इन सभी नवनियुक्त कर्मियों को ‘आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल’ पर उपलब्ध ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारम्भ’ के माध्यम से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर 1,400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं जो नए भर्ती लोगों को अपनी भूमिका प्रभावी ढंग से निभाने और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे।