पीपीआईडी के रामगढ़ विस प्रत्याशी चतुर्भुज कश्यप ने नामांकन पत्र किया दाखिल

गोला डेली मार्केट और चितरपुर बाजार को हाईटेक बनाया जाएगा: चतुर्भुज कश्यप

गोला(रामगढ़)। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है,प्रत्याशियों का नामांकन पपत्र दाखिल करने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)के प्रत्याशी गोला प्रखंड निवासी भूतपूर्व सैनिक चतुर्भुज कश्यप ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उनके समर्थकों ने फूल माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात चतुर्भुज कश्यप अपने समर्थकों के साथ बैंड बाजा सहित रामगढ़ नगर का पैदल दौरा किया, रामगढ़ शहर वासियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। मौके पर चतुर्भुज कश्यप ने कहा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया दबे, कुचलें,पीछडे और शोषित लोगों की आवाज है, और न्याय दिलाने का काम करती है। रामगढ़ को भय मुक्त, शोषण मुक्त, परिवार वाद मुक्त रामगढ़ बनाना है। जनता का आशीर्वाद मिला तो सर्वप्रथम मैं किसानों के हित के लिए कार्य करूंगा। किसानों के लिए बेहतर कृषि बाजार का निर्माण किया करूंगा ,जिससे किसान फसलों को एक्सपोर्ट-इंपोर्ट कर सकते हैं। ट्रैफिक पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, गोला डेली मार्केट और चितरपुर बाजार को हाईटेक बनाया जाएगा। नामांकन के दौरान पार्टी के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

Leave a Reply