NIA ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल पर रखा 10 लाख का इनाम, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। बता दें कि 2022 में दर्ज़ दो NIA मामलों में उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल देश के बाहर कनाडा और US में बैठ कर गैंग का संचालन कर रहा है।

एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया है। इस मर्डर केस के शूटर्स अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। वहीं सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी भी अनमोल बिश्नोई ले चुका है। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी।

Leave a Reply