देहरादून। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30 सितम्बर तक cess ,प्रतिफल ,Cow cess आदि देयता का परीक्षण कर जमा करा लें।
२. जैसा कि विभिन्न वैठकों में निर्देश दिये गयें हैं किआयकर नियमों के अनुरूप टीसीएस अनुज्ञापियों से जमा करवा दे ।
३. वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2023-24 takतक cess ,प्रतिफल ,Cow cess आदि देयता का परीक्षण कर जमा करवा लें,यदि किसी जनपद में शेष देयता का प्रकरण बाद में संज्ञान में आएगा तो इसे लापरवाही और अनियमितता मानते हुए प्रतिकूल संज्ञान लिया जायेगा।
४. मदिरा दुकानों का वित्तीय वर्ष 2024-25 का कोई भी प्रतिभूति और अधिभार शेष हो उसे 17/10/24 तक प्रत्येक दशा में जमा करा लें अन्यथा की दशा में ज़िम्मेदारी निर्धारित की जाएगी।
विंदुसंख्या ३ की सूचना 19/10/24 की साँय तक वा शेष विन्दुओं की कल साँय तक उपलब्ध करा दें ।