नहीं रहे उद्योगपति रतन टाटा, मुंबई के कैंडी अस्पताल में ली आख़िरी सांस

देश के मशहूर उद्योगपति, सूई से लेकर नमक के निर्माता रतन टाटा नहीं रहें। रतन टाटा चाहते तो अंबानी अडानी को पीछे छोड़कर आज देश के सबसे अमीर उद्योगपति होते लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी कमाई का 60% हिस्सा देशहित में दान किया ।

टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, ”गहरे दुख के साथ हम श्री रतन नवल टाटा को विदाई दे रहे हैं, जो वास्तव में एक असाधारण नेता थे, जिनके अतुलनीय योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि इसके मूल ढांचे को भी आकार दिया है।

रतन टाटा के जाने से देश के युवा उद्यमियों अपना एक बड़ा समर्थक खो दिया। उन्होंने अपनी निजी क्षमता से कई स्टार्टअप्स में पैसा लगाया था। लेंसकार्ट, अर्बन कंपनी, फर्स्टक्राई, ओला, ओला इलेक्ट्रिक, अपस्टॉक्स, कार देखो जैसे 45 स्टार्टअप्स में उन्होंने निवेश किया था।

 

 

Leave a Reply