केन्द्रीय संचार मंत्री ने देश की पहली पीएम जनमन आवास कॉलोनी का किया उद्घाटन
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में देश की पहली जनमन आवासीय कॉलोनी बनकर तैयार हुई है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अपने हाथों से पीएम जनमन कॉलोनी का उद्घाटन किया और सहरिया परिवारों को गृह प्रवेश कराया और हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने उषा आदिवासी और सिया आदिवासी के घर के में सजावट और स्वच्छता देखकर खुशी व्यक्त की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर गरीब का अपने पक्के घर का सपना अब साकार हो रहा है।
सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए उसका संसार, उसका घर होता है। हमारे आदिवासी भाई बहन भारत वर्ष की आन-बान-शान है। यह वह समुदाय है, जिसने हजारों वर्षों से इस देश की माटी को बचाने के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी है। हम रानी दुर्गावती, बिरसा मुंडा को याद करते हैं। जिन्होंने भारत माता के लिए बलिदान दिया। हमने आदिवासी समाज की संस्कृति और पुरानी सभ्यता को अपनाया होता तो आज ये जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम न होते।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी समाज को विश्व पटल पर उभारा है। 15 नवंबर को बिरसा मुंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश में छह आदिवासी संग्रहालय स्थापित होने जा रहे हैं। बिरसा मुंडा की 150 वी जन्म जयंती को पूरे देश में त्यौहार के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल पीएम आवास बल्कि सर्वांगीण विकास के लिए काम किया है। जन मन योजना के तहत पक्का घर के साथ ही नल से जल, पक्की सड़क, स्वास्थ्य सुविधा, मोबाइल मेडिकल यूनिट और रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। आदिवासी समाज के तिनका माझी के नाम पर इस आदिवासी कॉलोनी का नाम रखा गया है और आज मुझे अपने सहरिया भाई बहनों से मिलकर बहुत खुशी की अनुभूति हो रही है।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं और केंद्रीय मंत्री सिंधिया लगातार अपने क्षेत्र की जनता तक उस विकास को पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं। शिवपुरी में आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए साढ़े तीन हजार करोड़ के उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं। पीएम जन मन योजना के उद्घाटन के शुभ अवसर पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को विधायक देवेंद्र जैन ने भी संबोधित किया।
हितग्राहियों को किया लाभ वितरण
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कल्ला आदिवासी और बेदिराम आदिवासी को जन मन आवास, हातोद की राजाबेटी आदिवासी को संबल योजना के तहत दो लाख की राशि, संतो आदिवासी को कल्याणी पेंशन का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इन कार्यों का हुआ शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन किया। जिसमें 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित बहुउद्देशीय केंद्र गंगौरा, बदरवास में बहुउद्देशीय केंद्र इचौनिया, धामनटूक, झण्डी, विजयपुरा, कोलारस में बहुउद्देशीय केन्द्र कोटानाका तथा विकासखण्ड शिवपुरी में 40 लाख की लागत से निर्मित नगर बन लुधावली ग्रीन इंडिया मिशन शिवपुरी का शिलान्यास किया।
ग्राम निवोदा पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तहसील कोलारस के ग्राम निवोदा में गत दिनों हुए हादसे में खेलते समय गड्ढे में गिरकर तीन बच्चों की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर गहन शोक व्यक्त किया। उन्होंने निवोदा ग्राम पहुंचकर बच्चों के परिजन से मुलाकात की। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बच्चों के माता पिता को ढांढस बंधाया। इस घटना में मृतक बच्चे श्यामू उर्फ रवि पुत्र सरवन बंजारा,नीरज पुत्र धारा बंजारा एवं संजय पुत्र काडू बंजारा के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है।