ग्रामीण भारत के स्कूलों की सशक्तिकरण आवश्यक : अपूर्वा

देहरादून। डीएवी महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा करियर में संभावनाएं तथा रोजगार के फिनलैंड में मोका पर एक वार्ता का आयोजन किया गया l

इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अपूर्व हुड्डा थी जो यूनिवर्सिटी आफ जयवास्कीला, फिनलैंड में शिक्षक और शोधकर्ता हैl उन्होंने भारत में शिक्षिका के रूप में काम किया है, कार्यक्रमों की प्रबंधक के रूप में है वह वर्तमान में ग्रामीण भारत में कम आय वर्ग स्कूल समुदाय के सशक्तिकरण के लिए शोध कार्य करके कर रही हैं l इसके साथ उन्होंने शिक्षा में उद्यमशीलता, तथा करियर की संभावनाओं पर चर्चा की l इस अवसर पर विभाग की विभागीय अध्यक्ष प्रोफेसर रंजना रावत, प्रोफेसर अंजू बाली, डॉ रवि शरण उपस्थित रहेl

Leave A Reply

Your email address will not be published.