कोंडागांव/छत्तीसगढ़। विद्युत मजदूर यूनियन ने श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज डिप्टी कलेक्टर एवं श्रम पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यह जानकारी यूनियन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र गंजीर ने आज एक प्रेस बयान जारी कर बताया।
उन्होंने कहा कि ज्ञापन में मुख्य रूप से बिजली मजदूरों का शिविर लगाकर पंजीयन कराने,पंजीकृत मजदूरों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने,सभी मजदूरों का भुगतान बैंक खातों में करने, श्रमिक और ठेकेदारों के बीच कार्य प्रारंभ से पहले स्टांप पेपर में एग्रीमेंट,(अनुबंध,) सुनिश्चित करने । प्रवासी मजदूरों का सूची, उनकी विस्तारित जानकारी और जिस ठेकेदारों के अंतर्गत जो श्रमिक कार्य कर रहे है उनकी विस्तृत ब्योरा श्रम विभाग के पास हो,श्रम निरीक्षक मौके का निरीक्षण कर श्रमिकों की हितों की रक्षा करें और श्रम कानूनों का उल्लांगन करने वाले ठेकेदारों और मकान मालिकों पर उचित कानूनी कार्यवाही करे।
मजदूर नेता ने आगे बताया कि संगठन के उपरोक्त सभी मांगों के साथ अधिकारियों ने सहमत होते हुए इस संबंध में उपयुक्त कारवाही करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से इस संबंध में तुरंत आदेश जारी करने पर बल दिया । जिसे अधिकारियों ने स्वीकार कर जल्द आदेश जारी कर उसकी प्रति यूनियन को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
आज के प्रतिनिधि मंडल में भीषम साहू, गजेंद्र गजबल्ला,विनोद कोर्राम,त्रिलोचन साहू, रविन्द्र ध्रुव,भुनेश्वर बघेल,विष्णु कुलदीप, घासीराम कोर्राम,हीरा सिंह मरकाम, टाकेश्वर साहू, रविश्याम,शुभम सैनी,राजेश कुलदीप,सुंदर लाल पोयम,राजमन यादव,दिलीप यादव शामिल थे।