दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में चक्रवात हेलेन से मरने वालों की संख्या 116 हुई

वाशिंगटन।  अमेरिका के दक्षिण-पूर्व क्षेत्रों में आये चक्रवाती तूफ़ान हेलेन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो गयी है।
सीबीएस न्यूज ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि तूफान हेलेन से मरने वालों की संख्या 116 हो गयी है। ये मौतें साउथ कैरोलिना, जॉर्जिया, फ्लोरिडा, नॉर्थ कैरोलिना, वर्जीनिया और टेनेसी राज्यों में हुई हैं।
पावरआउटेज.यूएस मॉनिटरिंग सर्विस ने बताया कि तूफान ने फ्लोरिडा, उत्तरी कैरोलिना, जॉर्जिया और टेनेसी में व्यापक तबाही मचाई है, जिससे 20 लाख से ज़्यादा लोग यहां बिना बिजली के रह रहे हैं।
तूफान हेलेन गुरुवार देर रात अमेरिका पहुंचा और शुक्रवार को कमज़ोर होकर उष्णकटिबंधीय तूफ़ान बन गया।
मूसलाधार बारिश के कारण उत्तरी कैरोलिना के कई इलाकों में बाढ़ आ गई, जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और टेलीफोन सेवा ठप हो गई।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फ्लोरिडा, जॉर्जिया, अलबामा, उत्तरी कैरोलिना, दक्षिण कैरोलिना और टेनेसी के लिए आपातकालीन घोषणाएँ जारी की हैं और सहायता प्रदान करने के लिए लगभग 800 संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी कर्मियों को इस क्षेत्र में तैनात किया है।

Leave a Reply