रामगढ़। स्वच्छता ही सेवा अभियान व “राष्ट्रीय पोषण माह” के तहत विशेष अभियान चलाने तथा मिशन वात्सल्य योजना अन्तर्गत जिले में संचालित छत्तरमाण्डू स्थित बाल वात्सल्य धाम व वृद्धाश्रम तथा जेल रोड कोठार स्थित सखी वन स्टॉप सेन्टर में “स्वच्छता ही सेवा 2024” एवं “राष्ट्रीय पोषण माह” के तहत मंगलवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती इन्दु प्रभा खलखो की अध्यक्षता में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। मौके पर परिसर में विभिन्न फलदायक वृक्ष के पौधे लगाए गए। मौके पर उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं राष्ट्रीय पोषण मन बनाए जाने के उद्देश्यों को लेकर सभी के साथ चर्चा की। इस दौरान शांति बागे जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रामगढ़, दुखहरण महतो संरक्षण पदाधिकारी, सोबन कुमार के साथ बालगृह के कर्मी बिन्दु कुमारी, अभिषेक गोस्वामी, मल्लिका दत्ता, प्रिया कुमारी आदि, वृद्धाश्रम, रामगढ़ के कर्मी राजेश बेदिया तथा वन स्टॉप सेन्टर, रामगढ़ के कर्मी, ममता कुमारी, सिम्मी कुमारी, देवेश कुमार बादल, सुपाली देवी आदि उपस्थित थे।