रामगढ़। अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग रांची झारखंड सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर रामगढ़ समाहरणालय पहुंची। पिछड़ा वर्ग संबंधित रामगढ़ जिले के मामलों की समीक्षा/निर्णय, निरीक्षण एवं निराकरण के लिए आयोग की टीम यहां दो दिनों तक प्रवास पर रहेगी। समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त चंदन कुमार ने आयोग के अध्यक्ष महतो को पौधा प्रदान कर स्वागत किया। इसके महतो की अध्यक्षता में आयोग की समीक्षा बैठक प्रारंभ हुई। वर्ग से जुड़े मामलों की सिलसिलेवार रूप से समीक्षा की जा रही है। इस दौरान कई मामलों में आयोग की ओर से जारी नोटिस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई अग्रतर कार्रवाई की जानकारी आयोग ने ली। जिसके बाद कई आवश्यक दिशा निर्देश माननीय अध्यक्ष जी ने संबंधितों को दिया। वर्ग में आवेदित फरियादियों के मामलों के निराकरण पर भी अध्यक्ष महतो ने प्राथमिकता के साथ बल दिया। उन्होंने कहा कि आयोग सभी लंबित और नए मामलों के निष्पादन पर गंभीर है। आयोग की टीम दो दिनों तक यहां रहेगी और हर मामलों की समीक्षा करते हुए निराकरण किया जाएगा। मौके पर उपायुक्त चंदन कुमार, आयोग के सम्मानित सदस्य नंदकिशोर मेहता, लक्ष्मण यादव, सदस्य सचिव कृष्णा कुमार सिंह समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।