जिले के 35 केन्द्रों पर होगी परीक्षा, 10452 अभ्यर्थी लेंगे परीक्षा में हिस्सा
रामगढ़। झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के सफल एवं कदाचारमुक्त आयोजन को लेकर गुरुवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने रामगढ़ जिले में 35 केन्द्रों पर होने वाली जेएसएससी परीक्षा 2023 के लिए प्रतिनियुक्त स्थित दंडाधिकारियों सह ऑब्जर्वर, गस्ती दंडाधिकारी, फ्लाइंग स्क्वाड एवं सभी केंद्र अधीक्षकों को पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था, परीक्षा कार्यों में समय का विशेष ध्यान रखने एवं सभी कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा के दौरान ध्यान देने योग्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी एवं केंद्र अधीक्षकों की दुविधाओं को दूर किया। उपायुक्त ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रखने, कमरों में सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता, परीक्षा के मद्देनजर विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को निर्धारित नियमों के अनुरूप भरने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जेएसएससी परीक्षा 2023 के तहत रामगढ़ जिले में 21 सितंबर 2024 एवं 22 सितंबर 2024 को तीन पालियों, प्रथम पाली 8:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक, द्वितीय पाली 11:30 बजे पूर्वाह्न से 1:30 बजे अपराह्न तक एवं तृतीय पाली 3:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक परीक्षा आयोजित होगी वहीं परीक्षा में 10452 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।