रजरप्पा में ढोल-मांदर के थाप पर थिरके सांसद चंद्रप्रकाश व विधायक सुनीता चौधरी
रजरप्पा। सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित डी एभी स्कूल ग्राउंड में प्रखंड स्तरीय करमा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी एवं जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी एवं मांडू प्रमुख चंद्रमणि देवी शामिल हुई, मुख्य अतिथि द्वारा करम महोत्सव का उद्घाटन विधिवत रूप से किया, तत्पश्चात उन्होंने करम महोत्सव में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश ने कहा कि झारखंड का सबसे बड़ा लोकप्रिय त्यौहार करमा महोत्सव है इसे बड़ी ही भव्य पैमाने पर मनाया जाना चाहिए यह हमारा पूर्वजों का देन है, जिसे पूरा झारखंड के ग्रामीण बड़े स्तर पर्व को धूमधाम से मनाते हैं हर गांव में अखाड़ा पर भादो एकादशी तिथि को करम डाली गाड़ते है, जावा जगाते है,गांव की महिलाएं एवं बालाएं अपने भाई के लंबी उम्र की कामना के लिए करमा त्यौहार करते हैं, संस्कृति को हमें बचाकर रखना चाहिए हमारी विरासत है लोक संस्कृति की रक्षा करना चाहिए,पेड़ पौधा जल जंगल की रक्षा के लिए हम महोत्सव को मनाते हैं फसलों की उपज बेहतर हो करम देवता से कामना करते हैं!करम डाली की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने वालों की मनोकामना पूर्ण होती है!
इस अवसर पर डीएभी स्कूल के मैदान का अखाड़ा में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ढोल मांदर बजाए और खूब नाचे गए रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी और जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी ने भी महिलाओं के साथ हाथ से हाथ जोड़ कर नृत्य और गीत में खूब झूमे नाचे और गए इस मौके पर विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि कर्मा त्यौहार आपसी प्रेम भाव और सद्भावना को जोड़ता है तथा एकता का परिचय देता है मेला अथवा झूमर के बहाने हम सब एक जगह मिलते हैं और आपसी भाईचारे को बेहतर बनाने का काम करते हैं!
आयोजन समिति के द्वारा उपस्थित अतिथियों को फूल माला पहनाकर व बुके देकर भव्य रूप से स्वागत किया गया कर्मा त्यौहार चितरपुर क्षेत्र के लगभग सैकड़ो प्रतिभागी टीमों ने भाग लिया अपने-अपने गीत और नृत्य का प्रस्तुत किया, करमा महोत्सव का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी अमृतलाल मुंडा ने किया,इस अवसर पर सांसद एवं विधायक ने उपस्थित सभी लोगों को कम त्यौहार की शुभकामनाएं दी इस मौके पर रामगढ़ पार्षद धनेश्वर महतो पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी मुकेश सिंहा,अशोक बेदिया,शिवलाल महतो, देवंती देवी,सुशील देवी, टूसील देवी, मनोरमा देवी, नीलम देवी, शांति देवी,आशा देवी, बबिता देवी पूनम देवी अंकिता देवी नीतू देवी,प्रमिला देवी, रजनी राज लाली देवी दशरथ महतो अरविंद सिंह मुखिया, रंजीत महतो सहित भारी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे!