डाक चौपाल का उद्देश्य सरकारी सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में लागू करना है : इंस्पेक्टर

भारतीय डाक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हुआ डाक चौपाल का आयोजन, कुंदरूकला पंचायत के लोगो को मिली योजनाओं की जानकारी

रजरप्पा। भारतीय डाक विभाग की ओर से रामगढ़ प्रखण्ड के कुंदरूकला पंचायत में बुधवार को डाक चौपाल लगाया गया. मुख्य अतिथि रामगढ़ पूर्वी के इंस्पेक्टर आशीष पांडेय, विशिष्ट अतिथि डाक डाक अधिदर्शक रामगढ़ पूर्वी अनुमंडल सर्वेश कुमार, ग्रामीण डाक सेवक के जिला सचिक शैलेन्द्र सिंह, बीस सूत्री सदस्य हीरालाल महतो मौजूद थे। इंस्पेक्टर श्री पांडेय ने बताया कि डाक चौपाल का उद्देश्य सरकारी सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में लागू करना है। भारतीय डाक आपके द्वार कार्यक्रम से आम लोगो को डाक विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग विभाग से जुड़े और लाभ लें। डाक चौपाल के उद्देश्य को रखते हुए बताया गया कि सरकारी सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में लागू करना तथा घर-घर तक डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी को पहुंचाना ही एकमात्र सोच है। डाक चौपाल ग्रामीणों और सरकारी कार्यों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करती है। डाकघर बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, टाइम डिपॉजिट खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सशक्तिकरण खाता में सुरक्षित निवेश कर सकते हैं।शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन व आधार मोबाइल अपडेशन की सुविधा सभी ग्रामीण डाकघर में उपलब्ध है। सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से दी जानेवाली सहायता जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम किसान, गैस सब्सिडी, स्कॉलरशिप, आवास योजना का लाभ डाकघर बचत खाता पर उपलब्ध है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से 320 रुपये में पांच लाख, 549 रुपये में 10 लाख, 749 रुपये में 15 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा उपलब्ध है. दुर्घटना में मृत्यु व स्थायी विकलांगता पर पूरा भुगतान किया जाता है।इधर, मरार में भी डाक चौपाल का आयोजन किया गया। मौके पर सीता राम केशरी, सावन मांझी, प्रकाश कुमार, संजय कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार, हरिदास महतो, रोहित कुमार, ज्योति प्रसाद, विकास कुमार मुंडा, बलराम कुमार, सीमा कुमारी, मानसी भट्टाचार्जी, विशेश्वर पासवान आदि थे।

हर समस्या का ऑन द स्पॉट होगा समाधान

बता दें कि जिले के सभी प्रखंड में एक-एक दिन चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जहां ऑन द स्पॉट सभी मामलों का समाधान किया जाएगा। इस चौपाल के माध्यम से सरकार के द्वारा चलाई जा रही  योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी। ताकि, डाक विभाग के द्वारा दी जा रही सभी सुविधा के बारे में आम जन को पता लग सके। इस चौपाल में स्थानीय स्तर के सभी जन प्रतिनिधि समेत अन्य लोग शामिल रहेंगे। इस दौरान किसी भी समस्या के समाधान के साथ नई तकनीकि के बारे में जानकारी दी जाएगी.

Leave a Reply