देहरादून। शक्ति-भक्ति से लबरेज धामी सरकार पर्यटन-तीर्थाटन को लगातार बढ़ावा दे रही है। उत्तराखंड की विश्च प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की कमान संभाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा व्यवस्था में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। देश-दुनिया से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो, यह धामी सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में धामी सरकार ने तीर्थयात्रियों के लिए खास इंतजाम किया है।
अब चारधाम यात्रा एक बार फिर पटरी पर लौट चुकी है। आस्था पथ पूरी तरह गुलजार है। देवभूमि का प्रवेश द्वार हरिद्वार से ही आस्था की हिलोर दिख रही है। वहीं तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंजीकरण सेवा के लिए खास इंतजाम किया है। चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप और गुरुद्वारा ऋषिकेश, गोचर, बड़कोट, हीना, गौचर, पाण्डुकेस्वर, सोनप्रयाग के अलावा धामों यथा जानकीचट्टी, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम के दर्शन टोकन वितरण काउंटर पर भी श्रद्धालुओं के पंजीकरण सेवा आठ सितंबर से सुलभ कराई जाएगी। इसके लिए संबंधित को निर्देश दिए गए हैं।