हरित धरती माता का श्रृंगार एवं सुख-समृद्धि का प्रतीक :प्राचार्य

 कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के शिशु वाटिका खंड में नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा शुभ सावन माह के अवसर पर ‘हरित दिवस'(ग्रीन डे) बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।छोटे-छोटे बच्चे हरे रंग के विभिन्न पेड़-पौधे,सब्जियाँ आदि के परिधानों में सजकर धरती को हरा-भरा करने तथा खुशियाली लाने का संदेश दिया। विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने कहा कि हरियाली धरती माँ का श्रृंगार एवं सुख-समृद्धि का प्रतीक है। यह सबके मन को लुभाती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पेड़-पौधे,हरा-भरा स्वच्छ पर्यावरण एवं ” प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन” की जानकारी देना है। शिशु वाटिका प्रमुख अमृता चौधरी ने कहा कि बच्चे बड़े उत्साह से इस कार्यक्रम में रुचि दिखाते हुए हरे पेड़-पौधे की जानकारी प्राप्त किए।इसमें उनके अभिभावकों का भी प्रमुख योगदान है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्या गायत्री कुमारी,पूनम सिंह, ललिता गिरी की प्रमुख भूमिका रही।

Leave a Reply